जामताड़ा में नववर्ष पर निकली खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा
जामताड़ा. नववर्ष के शुभ अवसर परश्री खाटू श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा का निकाली गयी.
– हटिया शिव मंदिर से शुरू होकर श्याम मंदिर पहुंचकर किया समापन फोटो – 08 निशान यात्रा में शामिल महिला-पुरूष श्रद्धालु, 09 निशान यात्रा में शामिल महिला श्रद्धालु, 10 ठुमके लगाते युवा, 11 रथ पर सवार खांटु श्याम को दर्शन करते श्रद्धालु संवाददाता, जामताड़ा. नववर्ष के शुभ अवसर पर गुरुवार को श्याम भक्त मंडली की ओर से श्री खाटू श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा का निकाली गयी. यह निशान यात्रा हटिया स्थित शिव मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई. श्रद्धालुओं ने रथ पर विराजित खाटू श्याम को तिलक लगाकर, माला पहनाकर, भोग एवं इत्र लगाकर यात्रा का शुभारंभ किया. निशान यात्रा में खाटू श्याम बाबा का रथ आगे-आगे चल रहा था. पीछे-पीछे सभी भक्त हाथों में बाबा श्याम का निशान उठाकर झूमते चल रहे थे. निशान यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. निशान यात्रा नगर के हटिया शिव मंदिर से शुरू हुई, जो शहर के मुख्य बाजार, मां चंचला चौक, रेलवे ओवरब्रिज से होते हुए मिहिजाम रोड स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचकर समापन हुआ. यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए जयकारे लगाते नजर आए. हारे के सहारे आजा…, खाटू वाले श्याम धनी तेरा चर्चा हो रहा है…, तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा…, कीर्तन कराऊं ऐसा इतिहास बना दूंगा… भजन पर श्रद्धालु झूम उठे. इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. इस अवसर पर संजय अग्रवाल ने कहा कि नववर्ष पर बाबा श्याम की निशान यात्रा निकालना सौभाग्य की बात है. कहा कि बाबा श्याम की कृपा से समाज में सुख-शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारा बना रहता है. श्याम मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
