सभी बूथों का नजरी नक्शा और ई-मैप करें तैयार : एसडीओ
नारायणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ सुपरवाइजरों की बैठक हुई.
नारायणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ सुपरवाइजरों की बैठक हुई. बूथवार मतदान केंद्रों की नजरी नक्शा बनाने की समीक्षा की गयी. एसडीओ ने कहा कि मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, वैसे स्थान जहां मतदाताओं की जनसंख्या 1200 से अधिक है. वहां नये मतदान निर्माण के लिए पहल करने, मतदान केंद्रों का ई-मैप, जिओ फेंसिंग मैप और मतदान केंद्र अनुभाग के अनुसार बनाने का निर्देश प्राप्त है. यह सभी काम पूरी निष्ठा के साथ करना है. इस काम में किसी प्रकार का ढुलमुल रवैया बर्दाश्त नहीं होगा. मौके पर सीओ देवराज गुप्ता, बीपीआरओ पानसर मरांडी, जनसेवक राजेंद्र प्रसाद सिंह, जयदेव मुर्मू, महावीर दास, बादल चंद्र दत्त, अमरेंद्र झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
