दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में मेले की तैयारी जोरों पर
नारायणपुर. करमदहा स्थित दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति पर 15 दिवसीय मेला अब महज कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है.
– मंदिर प्रांगण एवं आसपास के क्षेत्रों में दुकानों के सजने का सिलसिला शुरू फोटो – 06 करमदहा मेला में ब्रेक डांस लगाते लोग प्रतिनिधि, नारायणपुर. करमदहा स्थित दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति पर 15 दिवसीय मेला अब महज कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है. मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मंदिर प्रांगण सहित आसपास के क्षेत्रों में दुकानों का सजाने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बनने लगा है. इस मेले में नारायणपुर के अलावा सीमावर्ती जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं सैलानी पहुंचते हैं. श्रद्धालु बराकर नदी में स्नान कर दुखिया बाबा की पूजा-अर्चना करते हैं. और मेले का आनंद लेते हैं. मेले में खेल-तमाशा, झूले, मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध रहते हैं. बीते कुछ वर्षों से मेले की नीलामी राशि लगातार बढ़ती जा रही है. जानकारी के अनुसार पिछले दो वर्षों से मेले का डाक 59 लाख रुपये से अधिक में हो रहा है, जिसका सीधा असर मेले के स्वरूप पर भी पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले यह मेला धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से काफी समृद्ध था. पहले के समय में लोग यहां विवाह तय करने के उद्देश्य से भी आते थे, लेकिन वर्तमान समय में मेले का स्वरूप काफी बदल गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
