मां चंचला वार्षिक महोत्सव की तैयारी जोरों पर

मिहिजाम. मां चंचला महोत्सव ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए मिहिजाम में श्रद्धालु जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं.

By JIYARAM MURMU | January 10, 2026 9:08 PM

मिहिजाम. मां चंचला महोत्सव ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए मिहिजाम में श्रद्धालु जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. इस अवसर पर मुकेश यादव ने बताया कि 16 जनवरी को आयोजित कलश शोभा यात्रा में मिहिजाम और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. इस वर्ष भागीदारी और भी उत्साहपूर्ण रहने की उम्मीद है. 10 जनवरी को शिव मंदिर प्रांगण से प्रचार रथ निकल पड़ा है. मौके पर श्याम सिंह, प्रह्लाद रजक, सुरेंद्रनाथ तिवारी, ब्यूटी सिंह, संजू देवी, पूनम देवी, सुनीता राउत, राकेश शाह, काजू शर्मा, मनोज शर्मा, जीतू रजक, गोरेलाल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है