जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

जामताड़ा. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय में धरना दिया.

By JIYARAM MURMU | July 16, 2025 8:59 PM

जामताड़ा. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय में धरना दिया. जनसंख्या विस्फोट एवं जन सांख्यिकीय असंतुलन की समस्या से संभावित गृहयुद्ध के खतरे को रोकने के लिए डीसी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. अनूप राय ने बताया कि विभिन्न सामाजिक वर्गों के बीच जनसंख्या का अनुपात वर्तमान अनुपात के अनुसार बनाये रखने के उद्देश्य से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनने की मांग की गयी है. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से विगत 12 वर्षों से हजारों छोटी-बड़ी सभायें, धरना प्रदर्शन, सांसद-संवाद कार्यक्रम किया गया है. बताया कि संगठन जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता, एनआरसी और घुसपैठ नियंत्रण कानून बनाने के साथ-साथ वक्फ बोर्ड को पूरी तरह निरस्त करने की मांग को लेकर लगातार अभियान चला रहा है. मौके पर संजय परशुरामका, राकेश पाल, राजेंद्र राउत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है