बकरीद को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

नारायणपुर. बकरीद को लेकर नारायणपुर बाजार, दलदला मोड़ और मुरलीपहाड़ी चौक में गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गया.

By JIYARAM MURMU | June 5, 2025 8:39 PM

नारायणपुर. बकरीद को लेकर नारायणपुर बाजार, दलदला मोड़ और मुरलीपहाड़ी चौक में गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्रनाथ यादव और थाना प्रभारी मुराद हसन शामिल रहे. इन्होंने बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील की. एसडीपीओ ने कहा कि बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह जनक पोस्ट करने से परहेज करें. पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा बकरीद का त्योहार क्षेत्र में मनाया जाना है, जिसको लेकर आज फ्लैग मार्च निकाला गया. कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का अफवाह ना फैलाएं. अगर कोई अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें. थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र के लोग बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाएं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से लोगों के साथ हैं. फ्लैग मार्च में नारायणपुर थाने के कई सब इंस्पेक्टर सहित पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है