पुलिस ने एंटी क्राइम के तहत की वाहनों की जांच

नारायणपुर. थाने के सहायक सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने शुक्रवार को मोहनपुर मोड़ और लखनपुर के समीप एंटी क्राइम के तहत वाहन जांच अभियान चलाया.

By JIYARAM MURMU | July 25, 2025 9:11 PM

नारायणपुर. थाने के सहायक सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने शुक्रवार को मोहनपुर मोड़ और लखनपुर के समीप एंटी क्राइम के तहत वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की तलाशी ली गयी. दोपहिया वाहनों के डिक्की, चालकों के हेलमेट सहित कागजातों की जांच-पड़ताल की गयी. वहीं, चारपहिया वाहनों के डिक्की, सीट बेल्ट आदि की जांच की गयी. नारायणपुर थाना प्रभारी मुराद हसन ने बताया कि इस तरह का जांच अभियान जरूरी है, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है