नाला : लोगों ने देवलेश्वर मंदिर में पूजा कर नववर्ष के पहले दिन का किया आगाज
नाला. प्रखंड के लोगों ने वर्ष 2025 को अलविदा करते हुए अंग्रेजी नववर्ष 2026 का अपने-अपने तरीकों से स्वागत किया.
नाला. प्रखंड के लोगों ने वर्ष 2025 को अलविदा करते हुए अंग्रेजी नववर्ष 2026 का अपने-अपने तरीकों से स्वागत किया. नये साल के आगमन पर रात 12 बजे के बाद लोगों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. सुबह पौ फटते ही लोग वनभोज मनाने के लिए अपने पसंदीदा स्थानों पर जाने की तैयारी में जुटे. वनभोज मनाकर साल के पहला दिन का शुभारंभ किया. नये साल के प्रथम दिन लोग मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. मालूम हो कि नाला प्रखंड के अजय नदी के महेशमुंडा घाट, जुड़ीडंगाल, परिहारपुर, देवलकुंडा, खड़िमाटी के अलावा मालंचा पहाड़, शीला नदी के मोहजोड़ी घाट, टेसजोड़िया, करजुड़ी, हदलबांक, बादलपुर, पिपला एवं कोलीडीह घाटों में काफी संख्या लोग वनभोज मनाने के लिए पहुंचे थे. कड़ाके की ठंड रहने के बावजूद लोगों विशेष कर युवा वर्गों में चरम उत्साह देखा गया. कहीं-कहीं डीजे की धुन पर युवा वर्ग दिन भर खूब मस्ती की. कोई अपने मित्रों के साथ तो कई अपने परिवार के साथ वनभोज का आनंद लिया. नववर्ष एवं वनभोज के अवसर पर मांस विक्रेताओं की चांदी रही. प्रखंड क्षेत्र के देवलेश्वर मंदिर एवं मोहजोड़ी स्थित गिरिधारी मंदिर में काफी संख्या में लोग पूजा-अर्चना की. क्षेत्र में अमन चैन बरकरार रखने एवं घर परिवार को सुख-समृद्धि से भरा पूरा रखने की मन्नतें की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
