कुंडहित में धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीदारी
कुंडहित. धनतेरस को लेकर कुंडहित बाजार में जमकर खरीदारी हुई. प्रखंड मुख्यालय से लेकर गांव तक में धनतेरस की भीड़ देखने को मिली.
प्रतिनिधि, कुंडहित. धनतेरस को लेकर कुंडहित बाजार में जमकर खरीदारी हुई. प्रखंड मुख्यालय से लेकर गांव तक में धनतेरस की भीड़ देखने को मिली. बाजारों में धनतेरस पर जमकर धनवर्षा हुई. इस वर्ष धनतेरस बाजार पिछली बार से उछाल पर रही. सुबह से लेकर देर रात तक बाजार खरीदारों से गुलजार रहा. ज्यादातर खरीदारी दोपहिया वाहन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक व बर्तन की हुई. सुबह दस बजे से ही लोग धनतेरस की खरीदारी करने बाजार पहुंचने लगे थे, जैसे-जैसे शाम ढलती गयी, बाजार की रौनक बढ़ती गयी. लोग सोने-चांदी के सिक्के के साथ-साथ वाहनों तक खरीदारी करते दिखे. बाजार में लोग डिनर सेट, चम्मच सेट, थाली, ग्लास, कटोरा, प्लेट आदि के सेट खरीदते देखे गए. लोग बाजार से झाडू खरीदना नहीं भूल रहे थे. धनतेरस पर लोगों ने की पसंदीदा सामान की खरीदारी नाला. हर वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. शनिवार को धनतेरस पर नाला बाजार में लोग अपने सामर्थ्य अनुसार अपनी पसंदीदा सामान खरीदे. धनतेरस पर नये चीजों की खरीदारी का विशेष महत्व है. मान्यता है जो कोई भी धनतेरस के दिन खरीदारी करता है, उसके घर में सुख और समृद्धि आती है. लोगों ने सोने- चांदी के आभूषण के अलावा विभिन्न देवी देवताओं के मूर्ति, झाड़ू, पीतल एवं कांसे का बर्तन, आलमारी, पूजन सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक सामान की जमकर खरीदारी की. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्यवसायियों ने दुकानों को आकर्षक रूप से सजाया था. धनतेरस पर खरीदारी पर विशेष छूट एवं ग्राहकों को गिफ्ट भी प्रदान किया गया. अत्यधिक भीड़ के कारण शाम को नाला-दुमका मुख्य सड़क में लोगों को आवागमन करने में मशक्कत करनी पड़ी. धनतेरस को लेकर फतेहपुर बाजार में रही रौनक फतेहपुर. धनतेरस को लेकर शनिवार को फतेहपुर बाजार में सुबह से रौनक दिखाई दी. लोग खरीदारी करते देखे गये. आस्था, विश्वास और घर में लक्ष्मी के वास को लेकर लोग विभिन्न घरेलू सामान खरीदे. परंपरा है कि आज के दिन सोना-चांदी एवं घरेलू सामान खरीदने से मां लक्ष्मी वास्तव में खुश होती हैं. परंपरा है कि लोग झाड़ू तथा नमक खरीद कर लक्ष्मी माता को अपने घरों में प्रेम से बांध कर रखने की पहल करते हैं. फतेहपुर प्रखंड के गांव घर की दुकान में भी धनतेरस पर भीड़ देखी गयी, जहां लोगों को खरीदारी करते देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
