शिविर में लोगों ने सर्वजन पेंशन के लिए दिये आवेदन

नारायणपुर. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मंगलवार को नारायणपुर प्रखंड के बैद्यनाथपुर और जबरदहा में शिविर लगाया गया.

By JIYARAM MURMU | July 15, 2025 7:56 PM

नारायणपुर. जनजातीय गांव में सरकार की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए विशेष शिविर लगाया जा रहा है. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मंगलवार को नारायणपुर प्रखंड के बैद्यनाथपुर और जबरदहा में शिविर लगाया गया. शिविर में कल्याण, स्वास्थ्य, पशुपालन, पीएम विश्वकर्मा, जन वितरण प्रणाली, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन, मनरेगा, आवास आदि योजना के लिए स्टॉल लगाये गये. शिविर में लोगों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन किये. बीडीओ मुरली यादव ने शिविर का निरीक्षण किया. मौके पर बीएओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, टीवीओ डॉ. सुशील टुडू, जेइ सुमन पंडित, मुखिया मुन्नी मरांडी, सुबोधि सोरेन, जेइ अमित कुमार, राहुल कुमार सिन्हा, प्रशांत दुबे, चंदन कुमार दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है