लोगों ने पीएम विश्वकर्मा व केसीसी के लिए दिये आवेदन

नारायणपुर. प्रखंड के जबरदहा और पहाड़पुर गांव में सोमवार को पीएम जनमन व धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया.

By JIYARAM MURMU | June 23, 2025 8:17 PM

नारायणपुर. प्रखंड के जबरदहा और पहाड़पुर गांव में सोमवार को पीएम जनमन व धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया. बीडीओ मुरली यादव और सीओ देवराज गुप्ता ने शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया. कर्मियों को कई निर्देश दिये. शिविर के माध्यम से कास्ट एवं डोमिसाइल सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, पीएम मातृवंदना योजना, टीबी मुक्त भारत, नि:क्षय पोषण, पीएम जनधन योजना, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, केसीसी, पीएम किसान, मनरेगा लाभ के लिए आवेदन प्राप्त किये. कुछ आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. मौके पर सीआइ निरंजन मिश्रा, प्रखंड समन्वयक नरेश सोरेन, उदय ओझा, जेइ राहुल कुमार सिन्हा, प्रशांत दुबे, मुखिया मुन्नी मरांडी, पंचायत सचिव पूजा मांझी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है