जामताड़ा में मेडिकल कॉलेज खुलने से सुविधाओं का होगा विस्तार : स्पीकर

नाला. यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि जामताड़ा में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी है.

By JIYARAM MURMU | October 30, 2025 7:30 PM

प्रतिनिधि, नाला. यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि जामताड़ा में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी है. उक्त बातें विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कही. कहा कि यह निर्णय न केवल झारखंड, बल्कि जामताड़ा क्षेत्र के लिए विकास की नयी दिशा खोलेगा. मेडिकल कॉलेज की स्थापना से जामताड़ा और इसके आस-पास के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का उल्लेखनीय विस्तार होगा. अब क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा अपने ही जिले में उपलब्ध होगी, जिससे आमजन को दूर-दराज के शहरों की निर्भरता से राहत मिलेगी. कहा कि लोग बेहतर चिकित्सा के लिए आसनसोल, दुर्गापुर एवं कुंडहित प्रखंड के लोग सिउड़ी जाते थे. अब जामताड़ा जिले में मेडिकल कॉलेज खुल जाने से गरीब, किसान मजदूरों के अलावा मध्यम वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित होगा. जिले के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को अपने ही क्षेत्र में रहकर एमबीबीएस जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे. मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सहित उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को हार्दिक बधाई देता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है