सौ रोगों की एक ही दवाई, अपने मुंह की करें सफाई
विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन सदर अस्पताल के प्रांगण में किया गया.
जामताड़ा. विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन सदर अस्पताल के प्रांगण में किया गया. जिला एनसीडी सेल की ओर से आयोजित विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. यह संदेश दिया कि हम अपने जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूक करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को मुंह से संबंधित होने वाले गंभीर बीमारी से कैसे बचा जाय. नाटक का मंचन करते हुए आयोजक सर्वोदय सेवा समिति ने कला दल के माध्यम से मुंह, जीभ, दांत, मसूड़े को विशेष रूप से साफ सफाई करने के लिए जागरूक किया. यह कार्यक्रम एक खुश मुंह, एक खुश दिमाग के थीम पर आधारित है. मुंह के प्रत्येक दांत की महत्ता जीभ की सफाई को लेकर कहा गया है कि जिस प्रकार आंख को बदला नहीं जा सकता. उसी प्रकार यदि हम दांत और मुंह की अच्छी से सफाई करेंगे तो यह हमें जीवन पर्यंत साथ देगा. बशर्तें इसके लिए हमें दिन में दो बार अच्छे से ब्रश करने की आवश्यकता है. स्लोगन के माध्यम से भी जागरूक करने का प्रयास किया गया, जिसमें कहा कि सौ रोगों की एक दवाई, अपने मुंह की करें सफाई. कला दल के सदस्य में मुन्ना कुमार, रश्मि, रिया, राइमा, तरुलता, वीणा देवी, अनु पूर्णिमा शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
