सड़क हादसे में वृद्ध व युवक गंभीर रूप से घायल

नारायणपुर. थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी गांव के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By JIYARAM MURMU | October 24, 2025 8:17 PM

नारायणपुर. थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी गांव के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, मोहनपुर गांव निवासी जगन्नाथ मंडल अपनी मोपेड से बांसपहाड़ी जा रहे थे. सिलदहा गांव के युवक नंदी हांसदा अपनी बाइक से मोपेड सवार वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए. ग्रामीणों ने तुरंत नारायणपुर थाना को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल जामताड़ा रेफर कर दिया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. घटना स्थल पर कुछ देर तक यातायात भी बाधित रहा, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर आवागमन बहाल कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है