सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब मुखिया करेंगे पहल
नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे नारायणपुर के कुल नौ पंचायतों से होकर गुजरती है.
– नारायणपुर थाना क्षेत्र के नौ पंचायतों से गुजरती है हाइवे प्रतिनिधि, नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे नारायणपुर थाना क्षेत्र के कुल 9 पंचायतों से होकर गुजर रही है. इनमें देवालबाड़ी, दिघारी, शहरपुर, टोपाटांड़, नारायणपुर, कोरीडीह -1,पोस्ता, झिलुवा और पबिया पंचायत शामिल है. नारायणपुर थाना क्षेत्र में हाइवे पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है. इसमें जान माल की भारी क्षति हो रही है. दुर्घटनाओं के प्रबल आशंका देवालबाड़ी पंचायत से शुरू होती है, जो पबिया पंचायत तक रहती है. दुर्घटनाओं के बाद सड़क जाम की समस्या अब आम बात हो गयी है. लोग मुआवजे की मांग को लेकर घंटों हाइवे जाम कर रहे हैं. इससे आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पुलिस प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी जाम हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. वैसे तो सरकारी नियम के अनुसार हाइवे को किसी भी परिस्थिति में जाम नहीं करना है, लेकिन लोग मुआवजे की मांग को लेकर हाइवे जाम कर रहे हैं. हाल ही के दिनों में जामताड़ा एसपी के निर्देश पर पुलिस हेलमेट जांच अभियान चला रही है. बावजूद हाइवे पर वाहन चालकों की लापरवाही भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में अब मुखियाओं ने लोगों को जागरूक करने और सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया है. मुखियाओं का यह पहल बहुत जल्द धरातल पर दिखेगा. क्या कहते हैं मुखिया हाइवे पर वाहन चालकों की लापरवाही से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, जिस कारण जान माल को क्षति पहुंच रहा है. अपने पंचायत के लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के लिए जागरूक करुंगी. -सबिता मुर्मू, मुखिया, देवलबाड़ी, पंचायत हाइवे पर सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. वाहन चालकों को जागरूक होने की जरूरत है. यातायात नियमों का सभी को पालन करना चाहिए. लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाऊंगा. – बबलू किस्कू, मुखिया, दिघारी पंचायत पिकअप वैन की रफ्तार बहुत अधिक होती है. इनके चलते भी दुर्घटनाएं हो रही है. लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ प्रशासन से मांग करूंगी कि ऐसे वाहन चालकों को चिह्नित कर कार्रवाई करे. सुनीता सोरेन, मुखिया, शहरपुर पंचायत सड़क पर आवागमन करते समय सावधानी की जरूरत है. अपने पंचायत के लोगों को जागरूक करूंगी, ताकि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हो. वाहन चालकों की लापरवाही पर अंकुश लगाने की मांग करुंगी. – सकिता हेंब्रम, मुखिया, टोपाटांड़ पंचायत वैसे तो हम लोग वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करते हैं. पुलिस प्रशासन से भी आग्रह करेंगे की लापरवाह वाहन चालकों पर ठोस कार्रवाई करे. – मुन्नी मरांडी, मुखिया, नारायणपुर पंचायत सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगनी चाहिए. इससे जान-माल की भारी क्षति पहुंच रही है. जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों को जागरूक करूंगी. दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करूंगी. – पार्वती हेंब्रम, मुखिया, कोरीडीह वन पंचायत हाइवे पर सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन को विशेष पहल करने की जरूरत है. लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेंगे. -वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम, मुखिया, पोस्ता पंचायत वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. जागरूकता के अभाव में सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को हम अपने स्तर पर भी जागरूक करेंगे. – बबीता हेंब्रम, मुखिया, झिलुवा पंचायत हाइवे पर सड़क दुर्घटना के बाद जाम की समस्या हो जाती है. लोग अगर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटनाएं नहीं होगी. लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करूंगा. – जलसिंह बेसरा, मुखिया, पबिया पंचायत क्या कहते हैं थाना प्रभारी सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग बहुत जरूरी है. मुखिया अगर ऐसा कदम उठा रहे हैं तो इसका हम स्वागत कर रहे हैं. यह वादा कर रहे हैं कि इस काम में उनका भरपूर सहयोग करेंगे. जहां-जहां दुर्घटना की आशंका है वहां बैरिकेडिंग लगाई जायेगी. – मुराद हसन, थाना प्रभारी, नारायणपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
