नेहा कोड़ा बनीं आसनलिया की आंगनबाड़ी सहायिका

कुंडहित. आसनलिया आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका चयन को लेकर मुखिया की अध्यक्षता में आमसभा आयोजित हुई.

By JIYARAM MURMU | October 30, 2025 8:54 PM

कुंडहित. आसनलिया आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका चयन को लेकर मुखिया की अध्यक्षता में आमसभा आयोजित की गई. इस दौरान सहायिका पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार के रूप में नेहा कोड़ा ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की. आमसभा में मौजूद महिला पर्यवेक्षिका सबिना हेंब्रम ने लोगों को चयन प्रक्रिया के मार्गदर्शिका को पढ़कर सुनाया. नेहा कोड़ा का नाम सहायिका के तौर पर घोषित किया. मौके पर पंसस प्रिया दास, शिक्षक झरना चौधरी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है