अर्जुनडीह में नीतू हांसदा बनीं आंगनबाडी सहायिका

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड के अर्जुनडीह में शुक्रवार को सहायिका चयन को लेकर आमसभा हुई.

By JIYARAM MURMU | May 30, 2025 8:16 PM

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड के अर्जुनडीह में शुक्रवार को सहायिका चयन को लेकर आमसभा हुई. इसमें बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ मुरली यादव, महिला पर्यवेक्षिका नियोति दास, मुखिया वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य समेत ग्रामीण मौजूद थे. चयन प्रक्रिया विभागीय निर्देशानुसार हुआ. चयन प्रक्रिया के दौरान कुल चार अभ्यर्थियों ने सहायिका पद के लिए आवेदन किया. इसमें मैट्रिक और इंटर के अंकों के प्रतिशत क़े आधार पर नीतू हांसदा, पति संजय हेंब्रम को सहायिका पद के लिए चयन किया गया. चयन के बाद बीडीओ ने औपबंधिक चयन पत्र दिया. मौके पर सीएचओ सुधा मिंज, एएनएम कुमारी अनुपमा, शिक्षक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है