400 मी रेस में नीरज, शंकर व साहेब को मिला पुरस्कार
जामताड़ा. मेरा युवा भारत, जामताड़ा के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब दुलाडीह की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. मेरा युवा भारत, जामताड़ा के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब दुलाडीह की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दुलाडीह खेल मैदान में फुटबॉल और एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई. इसका उद्घाटन वार्ड सदस्य हीरामुनी देवी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया. फुटबॉल में चार टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. फइनल मुकाबला दुलाडीह और नवाडीह के बीच हुआ. इसमें विजेता दुलाडीह और उपविजेता नवाडीह की टीम रही. 400 मीटर रेस में प्रथम-नीरज मिर्धा, द्वितीय-शंकर तुरी एवं तृतीय स्थान पर साहेब मिर्धा रहे. विजेता खिलाडियों को वार्ड सदस्य हीरामुनी देवी ने मोमेंटो एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर यूथ क्लब के सचिव विष्णु महतो, मिथुन महतो, पांचू मिर्धा, सहदेव मिर्धा, सुरेश मिस्त्री, विकास मिर्धा, राकेश, माधव, कन्हाई आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
