नाला श्रद्धालुओ ने मां काली की पूजा कर लिया आशीर्वाद

नाला. प्रखंड क्षेत्र में दीपावली एवं काली पूजा धूमधाम की गयी.

By JIYARAM MURMU | October 21, 2025 10:11 PM

नाला. प्रखंड क्षेत्र में दीपावली एवं काली पूजा धूमधाम की गयी. दीपावली प्रकाश का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, जबकि काली पूजा शक्ति की देवी है. इस अवसर पर लोगों ने अपने गांव स्थित मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया. वहीं अपने-अपने घरों को भी रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया. अंधकार को दूर करने के लिए विभिन्न देव-देवीयों के मंदिर में मिट्टी के दीये एवं मोमबत्ती की रोशनी से सजाया. बच्चों ने आतिशबाजी की. पटाखे छोड़कर दीपावली को मनायी. दुकानों में एवं विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में गणेश-लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर धन ऐश्वर्य से भरा-पूरा रहने की मन्नतें की. खंड क्षेत्र के नाला, दलाबड़, मोहजोड़ी, डाबर, जगन्नाथपुर, कालीपाथर, सीतामुड़ी आदि गांवों में अमावस्या के रात मां काली की मूर्ति स्थापित कर देर रात भक्तिभाव से मां काली की पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है