यूनिटी के लिए दौड़े नाला डिग्री कॉलेज के विद्यार्थी
नाला. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर नाला पुलिस एवं डिग्री कॉलेज परिवार की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया.
नाला. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर नाला पुलिस एवं डिग्री कॉलेज परिवार की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. यह दौड़ नाला थाना से आरंभ होकर संपूर्ण बाजार का भ्रमण कर नाला थाने पहुंचकर संपन्न हुआ. अगुवाई थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने किया. इस दौड़ में पुलिस पदाधिकारी, जवान और स्कूल छात्रों ने भाग लिया. मौके पर प्राचार्य गुणमय दास, एसआइ हेमकांत ठाकुर, सुहागिनी सोरेन, एएसआइ चंदन सिंह, बलभद्र टुडू, निताई दास, कमलेश यादव, नेपाल चंद्र मंडल, देवमाल्य सिन्हा, अंकित राय, मदन मोहन लायक, सद्दाम हुसैन, संजीव कुमार महतो, दिलीप कुमार मंडल, गोपाल चंद्रनाथ आदि मौजूद थे. रन फॉर यूनिटी में छात्र-छात्राओं ने लिया भाग नारायणपुर. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को नारायणपुर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक, शिक्षक, छात्र-छात्राएं सहित थाना प्रभारी मुराद हसन, सब इंस्पेक्टर साकेत प्रताप आदि ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुई. विद्यालय परिसर से रन फॉर यूनिटी रैली निकाली गयी. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
