पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मार कर हत्या मामले में परिजनों ने किया सड़क जाम

तीन अपराधियों ने पेट्रोल पंप के एक कर्मी जनार्दन मांझी की गोली मार कर हत्या कर दी है. मुआवजे की मांग को लेकर जामताड़ा-दुमका मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया गया.

By BINAY KUMAR | March 23, 2025 11:18 PM

फतेहपुर. थाना क्षेत्र के चोकुन्दा स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर शनिवार देर रात की घटना में एक अपाची पर तीन अपराधियों ने पेट्रोल पंप के एक कर्मी जनार्दन मांझी की गोली मार कर हत्या कर दी है. इसको लेकर रविवार को परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मुआवजे की मांग को लेकर जामताड़ा-दुमका मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया. अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व समुचित मुआवजे की मांग करने लगे. जानकारी मिलते ही नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, फतेहपुर थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जाम छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित भीड़ जाम को लगाए ही रखी. अंत में पेट्रोल पंप के मालिक से समुचित मुआवजा दिलाने की बात करायी गयी, जिससे लोगों का गुस्सा शांत हुआ. तकरीबन दो घंटे के बाद जाम छूट पाया. परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को यह चेतावनी दी है कि तीनों अपराधियों को अगर चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो फिर से जामताड़ा-दुमका मुख्य मार्ग को अवरुद्ध किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है