जिले में आठ पुलिस इंस्पेक्टर किये गये इधर से उधर

जामताड़ा. एसपी राजकुमार मेहता ने अपराध नियंत्रण को लेकर जिले में आठ पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण कर पुन: पदस्थापन किया है.

By UMESH KUMAR | December 4, 2025 9:54 PM

संवाददाता, जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता ने अपराध नियंत्रण को लेकर जिले में आठ पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण कर पदस्थापन किया है. पु.नि. मो फारूक को पु.नि कुंडहित प्रभाग से साइबर अपराध थाना जामताड़ा में पदस्थापन किया है. वहीं पु.नि. मिन्हाज आलम को प्रभारी अभियोजन कोषांग, जामताड़ा से पुलिस निरीक्षक, कुंडहित प्रभाग में पदस्थापन किया है. पु.नि. राजीव कुमार सिंह को पु.नि नाला प्रभाग से प्रभारी नियंत्रण कक्ष जामताड़ा, पु.नि. बिहारी मरांडी को साइबर अपराध थाना जामताड़ा से पु.नि नाला प्रभाग, पु.नि. मनोज कुमार महतो को साइबर थाना प्रभारी जामताड़ा से प्रभारी अभियोजन कोषांग जामताड़ा सह कोर्ट पदाधिकारी, पु.नि. राजेश मंडल को पुलिस नगर प्रभाग जामताड़ा से साइबर थाना प्रभारी जामताड़ा व पु.नि. अब्दुल रहमान को साइबर अपराध थाना सह प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष जामताड़ा से पुलिस निरीक्षक, नगर प्रभाग जामताड़ा में पदस्थापित किया है. वहीं. इंस्पेक्टर राजेश मंडल ने गुरुवार को साइबर थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण किया. इससे पहले वे पुलिस निरीक्षक, नगर प्रभाग जामताड़ा के दायित्व में थे. इससे पूर्व निवर्तमान थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो व पुलिस निरीक्षक अब्दुल रहमान ने उन्हे बुके देकर स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है