प्रसव के लिए सदर अस्पताल आयी गर्भवती की मौत

जामताड़ा. सदर अस्पताल में गुरुवार की शाम प्रसव कराने आई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By UMESH KUMAR | December 4, 2025 10:20 PM

परिजनों ने प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप संवाददाता, जामताड़ा. सदर अस्पताल में गुरुवार की शाम प्रसव कराने आई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका के परिजन का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही से उनकी जान गयी. बताया जाता है कि देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र के ताराबाद गांव की मोनिका कुमारी (22) को प्रसव कराने गुरुवार दोपहर एक बजे निजी वाहन से सदर अस्पताल लाया गया, जिसके बाद प्रसव वार्ड लाया गया. शाम 4 बजे महिला चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी. हालांकि, जब मरीज को नजदीक के एक निजी डायग्नोसिस सेंटर ले जाया गया, तो वहां चिकित्सक की ड्यूटी समाप्त हो चुकी थी. बिना अल्ट्रासाउंड किए मोनिका कुमारी को वापस अस्पताल के प्रसव कक्ष में भर्ती किया गया. लगभग दो घंटे बाद शाम छह बजे परिजनों को सूचना दी गयी कि गर्भवती की मौत हो गयी है. मृतका के पति गौतम कुमार महतो ने बताया कि उनकी पत्नी अस्पताल में स्वस्थ थी और अल्ट्रासाउंड के लिए ट्राई साइकिल से जाने-आने के दौरान भी कोई परेशानी नहीं थी. उन्होंने कहा कि यह चिकित्सकीय लापरवाही का परिणाम है. कहा, यदि किसी प्रकार की समस्या थी तो चिकित्सक को रेफर कर देना था. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही परिजनों ने मुआवजा की मांग की है. क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक – सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि भर्ती के समय बच्चे का हार्ट साउंड नहीं मिल रहा था. अल्ट्रासाउंड के लिए भेजे जाने के बाद ही मरीज की मौत हो गयी. – डॉ डीसी मुंशी, अस्पताल उपाधीक्षक, जामताड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है