एबी क्रिकेट अकादमी ने चार विकेट से जीता मैच, फाइनल में किया प्रवेश

जामताड़ा. शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल अंडर-19 बॉयज लीग का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया.

By UMESH KUMAR | December 4, 2025 8:25 PM

संवाददाता, जामताड़ा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आउटडोर स्टेडियम में चल रहे शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल अंडर-19 बॉयज लीग का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया. मैच एबी क्रिकेट अकादमी व रेट्स ऑफ जामताड़ा टीम के बीच खेला गया. मैच 40-40 ओवर का था. रेस्ट ऑफ जामताड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. 29.4 ओवर में 135 रन पर आउट हो गयी. इसके जवाब में एबी क्रिकेट अकादमी, जामताड़ा ने 18.2 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. साथ ही फाइनल में प्रवेश किया. बल्लेबाजी में रेस्ट ऑफ जामताड़ा के सुशांत विश्वकर्मा ने 74 बॉल खेल कर 71 रन बनाये. वहीं एबी की ओर से गौरव भारती ने 16 बॉल में 33 रन एवं आदित्य नारायण सिंह ने 19 बॉल में 33 रन बनाये. गेंदबाजी में एबी की ओर से स्वास्तिक कश्यप ने 08 ओवर में दो मैडन एवं 33 रन देखकर पांच विकेट हासिल किये. कुमार नयन ने 08 ओवर में दो मैडन एवं 24 रन देकर चार विकेट हासिल किये. रंजन रावत ने सात ओवर में दो मैडन एवं 28 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये. इस दूसरे सेमीफाइनल में प्लेयर्स ऑफ द मैच का पुरस्कार एबी क्रिकेट अकादमी टीम के स्वास्तिक कश्यप को दिया गया. पांच दिसंबर को अंडर 19 बॉयज लीग का फाइनल मैच एबी क्रिकेट अकादमी और लक्ष्य क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जायेगा. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है