जिले में 15 दिसंबर से शुरू होगी धान की खरीदारी, किसानों को करें जागरूक
जामताड़ा. खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति की संभावित तिथि 15 दिसम्बर से शुरू होना है.
– जिले में उपार्जन पोर्टल पर कुल-5432 किसान हैं पंजीकृत संवाददाता, जामताड़ा. खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति की संभावित तिथि 15 दिसम्बर से शुरू होना है. विगत खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान अधिप्राप्ति के लिए जिला को कुल 2 लाख क्विंटल का लक्ष्य मिला था. उक्त लक्ष्य के विरुद्ध कुल-2303 किसानों से 162540 क्विंटल धान क्रय किया गया था. वर्तमान में जिले में उपार्जन पोर्टल पर कुल-5432 किसान पंजीकृत हैं. इस बार भी जिला को दो लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य मिला है. खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति के लिए अधिक से अधिक किसानों को धान की बिक्री के लिए प्रेरित करने व छुटे हुए किसानों का निबंधन करने सहित इसका वृहत प्रचार-प्रसार करना आवश्यक है. जिले में 28 लैम्पस में धान की होगी खरीदारी : जिले में 28 लैंप्स/पैक्सों में धान की खरीदारी होनी है. इसमें जामताड़ा लैंप्स, चैंगायडीह, पियालसोला, शिकरपोसनी, फाेफनाद, करमाटांड़, तरकोजोरी, नवाडीह, कुंडहित, विक्रमपुर, नगड़ी, अंबा, अगैया सरमुंडी, खमारबाद, डुमरिया, बनुडीह, सबनपुर, चंपापुर, बंदरचुंआ, पबिया, नवाडीह, महुलबोना, कुलडंगाल, टेसजुड़िया, दलाबड़, धोबना, बड़ारामपुर, श्रीपुर लैंप्स शामिल है. पांच राइस मिलों को किया गया है टैग : जिले से पांच राइस मिलों को टैग किया गया है. इसमें फतेहपुर का छपोली राइस मिल, गोविंदपुर धनबाद के शिव शंभू एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, रानीश्वर दुमका के अमोलिक एग्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गोविंदपुर धनबाद का कल्याणी एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड और जामताड़ा का जीन माता राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड शामिल है. किसानों को धान बिक्री के लिए करें प्रेरित : डीसी उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 दिसम्बर 2025 से प्रारंभ होना संभावित है. धान अधिप्राप्ति के लिए अधिक से अधिक किसानों को धान बिक्री के लिए प्रेरित करने एवं छुटे हुए किसानों का निबंधन करना है. इसका वृहत प्रचार-प्रसार करना आवश्यक है. डीसीओ, डीएओ, सभी बीडीओ, सीओ, एमओ व बीसीओ को निर्देश दिया कि अपने प्रखंडों में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य प्राप्ति के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करायें. छुटे हुए किसानों का निबंधन कराना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
