मां की ममता व समाज की नैतिकता हुई शर्मसार, नाले में मिला नवजात
शिशु को सुरक्षित निकालकर उसका इलाज किया जा रहा है. वह अभी स्वस्थ है तथा चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा है.
मिहिजाम. मां की ममता और समाज के नैतिकता शर्मसार हुई. मिहिजाम नगर के कृष्णा नगर इलाके में मंगलवार को एक दुखद घटना सामने आयी. सीएनसी स्कूल के निकट एक गली के नाले से एक खूबसूरत नवजात शिशु के पाए जाने पर लोगों में हलचल मच गयी. शिशु को सुरक्षित निकालकर उसका इलाज किया जा रहा है. वह अभी स्वस्थ है तथा चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार की सुबह बारिश थमने के बाद अचानक नाले से बच्चे के रोने की आवाज ने लोगों का ध्यान खींचा. आवाज की दिशा में जाने पर नाले से एक सुंदर नवजात को देखे जाने पर लोग भौंचक रह गए. स्थानीय लोगों ने जल्द मिहिजाम पुलिस को सूचित किया. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा नवजात को सुरक्षित अस्पताल इलाज के लिए ले गयी. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि नवजात शिशु को बचाया गया है. पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गयी है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इस घटना ने समाज के काले सच को उजागर कर दिया है. एक तरफ मासूम की जान खतरे में थी, वहीं स्थानीय पुलिस के स्थानीय पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई से बच्चे की जान बच गयी है. बताया गया है कि नवजात शिशु को गोद लेने के लिए कई निसंतान दंपती ने पुलिस से संपर्क किया है. हालांकि इस घटना पर तरह-तरह की चर्चाएं लोगों के बीच है. लोगों का कहना है कि कोई मां अपने कलेजे के टुकड़े को कैसे नाले में फेंक सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
