मां चंचला आमंत्रण-पत्र का भक्तों में किया वितरण

जामताड़ा. मां चंचला तीन दिवसीय 13वीं वार्षिक महोत्सव 2026 को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से “आमंत्रण-भक्तों के द्वार” कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

By UMESH KUMAR | January 9, 2026 6:32 PM

जामताड़ा. मां चंचला तीन दिवसीय 13वीं वार्षिक महोत्सव 2026 को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से “आमंत्रण-भक्तों के द्वार” कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत गायछांद स्थित काली मंदिर प्रांगण में बैठक हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह महोत्सव समिति अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित रहे. उन्होंने भक्तजनों के बीच मां चंचला आमंत्रण पत्र का वितरण किया. जामताड़ावासियों से अपील की कि महोत्सव के उपलक्ष्य में 15, 16 एवं 17 जनवरी की संध्या अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों एवं मंदिरों में दीपक जलाकर मां चंचला महोत्सव दीपोत्सव के रूप में मनायें. बैठक में महोत्सव की तैयारियों, कलश शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की सुविधा, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था एवं जनसहभागिता को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर कई श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है