ग्राम स्वशासन अभियान में 100 से ज्यादा लोगों ने लिया भाग
फतेहपुर. फतेहपुर में मंगलवार को ग्राम स्वशासन अभियान सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.
फतेहपुर. फतेहपुर में मंगलवार को ग्राम स्वशासन अभियान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए पंचायत प्रतिनिधियों सहित 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें अभियान की यात्रा, संघर्ष और उपलब्धियों पर प्रस्तुति दी गयी. अनुभव साझा सत्र में प्रतिभागियों ने अपनी प्रेरक कहानियां सुनाई, जो अभियान की असली ताकत और जनभागीदारी का जीवंत उदाहरण बना. आयोजकों ने बताया कि यह सम्मान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि विश्वास, कृतज्ञता और सामूहिक संकल्प का प्रतीक है. समारोह में घनश्याम, रजाउल अंसारी, इनामुल हक़, जाफर शरीफ, दिनेश महतो, सीमा मंडल, आतिश्री मिंज, सुष्मिता मुर्मू, मुखिया संतोष टुडू, मुखिया जियामुनी किस्कू, सुखचांद हांसदा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
