कुंडहित बीआरसी में मासिक गुरु गोष्ठी का किया गया आयोजन
बीईईओ ने निर्देश दिया कि प्रत्येक माह की 1 से 3 तारीख तक एमडीएम की मासिक रिपोर्ट बीआरसी में जमा करें.
कुंडहित. प्रखंड संसाधन केंद्र में मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीइइओ मिलन कुमार घोष ने की. बैठक में विद्यालयों की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उपस्थित सचिव सह प्रधानाध्यापकों को विभागीय दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया. बैठक में कक्षावार छात्रों की प्रगति की समीक्षा की गयी. वहीं वार्षिक नामांकन की स्थिति, प्रयास कार्यक्रम की प्रगति, शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति, रसोइया से संबंधित प्रतिवेदन, एमडीएम एसएमएस प्रतिवेदन 11 तारीख तक भेजना अनिवार्य बताया गया. साथ ही एल्बेंडाजोल व आयरन-फोलिक एसिड वितरण, “एक पेड़ मां के नाम ” कार्यक्रम, इको क्लब की सक्रियता, पोषण वाटिका का रख-रखाव, पीटीएम एवं एसएमसी बैठकों का आयोजन, घंटी, साफ-सफाई, सामूहिक प्रार्थना एवं राष्ट्रगान, योगासन व सभा आयोजन, बैंक/पोस्ट ऑफिस खातों की स्थिति, पुस्तक एवं “पंख पत्रिका ” वितरण, एमडीएम मासिक प्रतिवेदन, सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना की प्रगति के साथ ही 60 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षकों की सेवानिवृत्ति प्रक्रिया की भी समीक्षा की गयी. बीइइओ ने सभी सचिव सह प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह की 1 से 3 तारीख के बीच अनिवार्य रूप से एमडीएम का मासिक प्रतिवेदन बीआरसी में जमा करें. छात्र-छात्राओं का कल्याण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
