मंत्री ने माइनॉरिटी हॉस्टल का किया शिलान्यास

विद्यासागर. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने करमाटांड़ के फुकबंदी गांव में माइनॉरिटी हॉस्टल का शिलान्यास किया.

By JIYARAM MURMU | August 21, 2025 10:22 PM

विद्यासागर. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने करमाटांड़ के फुकबंदी गांव में माइनॉरिटी हॉस्टल का शिलान्यास किया. उन्होंने छात्रों के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा छात्रों को रहने के लिए हॉस्टल नहीं रहने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसलिए हॉस्टल की नींव रखी गयी. अब यहां के छात्रों की परेशानियां समाप्त हो जाएगी. मंत्री ने छात्रों से कहा खूब पढ़ो और समाज में आगे बढ़ो. यही असली तरक्की है. बच्चों की असली तरक्की से ही समाज में पहचान होती है. मौके पर राम रतन मंडल, शिवनारायण मंडल, कयूम अंसारी, मुबारक अंसारी, शमीम अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है