नहर में डूबने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

कुंडहित. कुंडहित स्थित सिंचाई कॉलोनी के पीछे नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By JIYARAM MURMU | November 11, 2025 7:30 PM

कुंडहित. कुंडहित स्थित सिंचाई कॉलोनी के पीछे नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रक्षाकर नायक (50) के रूप में हुई है. घटना काे लेकर बताया गया कि रक्षाकर नायक सोमवार की रात करीब 10 बजे नहर के रास्ते से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान अंधेरे में पैर फिसल जाने के कारण वे नहर में गिर पड़े और डूबने से उनकी मौत हो गयी. काफी देर तक वे घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने नहर के रास्ते में खोजबीन शुरू की. इस दौरान उनका शव नहर में मिला. आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित लाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक कुंवारा थे. वे अपने पीछे एक बूढ़ी मां को छोड़ गये हैं. घटना की सूचना मिलते ही कुंडहित पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है