मदर टेरेसा मिशन की मदद से सात माह बाद घर लौटी मानसिक रूप से बीमार महिला
नारायणपुर. देवलबाड़ी पंचायत के नौघटा गांव में मंगलवार को उस समय खुशी का माहौल व्याप्त हो गया, जब गांव की मानसिक रूप से बीमार 30 वर्षीय महिला मालती देवी सात महीना बाद सकुशल घर लौट आई.
अप्रैल-2025 में इलाज के लिए रांची जाने के क्रम में पिछड़ गयी थी महिला प्रतिनिधि, नारायणपुर. देवलबाड़ी पंचायत के नौघटा गांव में मंगलवार को उस समय खुशी का माहौल व्याप्त हो गया, जब गांव की मानसिक रूप से बीमार 30 वर्षीय महिला मालती देवी सात महीना बाद सकुशल घर लौट आई. तीन बच्चों की मां, मालती देवी अप्रैल-2025 में इलाज के लिए रांची जा रही थी. तभी रास्ते में परिवार से बिछड़ गयी थी. लंबे समय तक खोज के बावजूद परिजनों को उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. बाद में अगस्त 2025 में मालती देवी धनबाद शहर में भटकती हुई मिली, जहां मदर टेरेसा मिशन की संस्था ‘मिशन शांति निवास’ ने उसे आश्रय दिया और इलाज शुरू किया. उपचार के दौरान संस्था ने मालती के परिजनों की खोज की. अंततः मिहिजाम मिशन को उसके संबंध की जानकारी मिली. समाजसेवी शहादत अली के सहयोग से मालती देवी की घर वापसी की पूरी प्रक्रिया की गयी. मंगलवार को धनबाद मिशन शांति निवास की सिस्टर आतोनिशीया और अपोलीन व मिहिजाम मिशन से सिस्टर निशा और हीरो महतो मालती देवी को साथ लेकर नौघटा गांव पहुंची. ग्रामीणों और परिजनों की आंखों में खुशी और भावनाओं की लहर दौड़ गई. मिशन टीम ने मालती के परिजनों को दवाइयां और उसके बेहतर देखभाल के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए. मौके पर स्थानीय सहायक शिक्षक लालमोहन राय, स्वास्थ्य सहिया रीता देवी, मालती की चाची मीना देवी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
