नाबालिग लड़की को भाग ले जाने का आरोपी गिरफ्तार
मिहिजाम. करमाटांड़ थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मिहिजाम. करमाटांड़ थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने करमाटांड़ थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. बताया था कि गांव के ही युवक करण यादव ने उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है. कई दिनों तक खोजबीन के बावजूद लड़की का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने कांड संख्या 103/2025 दर्ज कर जांच शुरू की. जांच की जिम्मा पुअनि मुकेश कुमार भोक्ता को सौंपा गया था. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गयी. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
