जिले भर में धूमधाम से हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा
जामताड़ा. जिले में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से की गयी. सुबह से पूजा पंडालों और कार्यस्थलों पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ रही.
संवाददाता, जामताड़ा. जिले में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से की गयी. सुबह से पूजा पंडालों और कार्यस्थलों पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ रही. भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी और प्रसाद का वितरण किया गया. रेलवे कॉलोनी, बस स्टैंड, वर्कशॉप और गैरेज में विशेष पूजा हुई, जहां मजदूरों व कर्मचारियों ने मशीनें और उपकरणों की पूजा कर सुरक्षा और उन्नति की कामना की. पंडालों रोशनी से सजाकर आकर्षक बनाया गया. नाला में विभिन्न जगहों पर हुई विश्वकर्मा की आराधना नाला. नाला प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को विभिन्न गांवों में देवशिल्पी श्रीश्री विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से हुई. नाला टेंपो स्टैंड, आमबागान चौक स्थित मोटर वाहन चालक संघ, बिजली ऑफिस, विभिन्न मोटर गैराज, वैल्डिंग दुकानों के साथ-साथ प्रतिष्ठानों, दो पहिया, चार पहिया वाहन गैराज में मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. लोगों ने अपने-अपने वाहनों, मशीनों की पूजा कर बाबा विश्वकर्मा से मन्नतें की. पूजा को लेकर सुबह से ही बाजार में पूजन सामग्री खरीदने की व्यस्तता देखी गयी. पूजा पंडालों को प्राकृतिक एवं लाइटों से आकर्षक रूप से सजाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
