मुरलीपहाड़ी में मना भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
मुरलीपहाड़ी. भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी धूमधाम व उल्लास के साथ मनाई गयी.
मुरलीपहाड़ी. भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी धूमधाम व उल्लास के साथ मनाई गयी. इस मौके पर मंदिरों व घरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की झांकियां सजाई गयी. भक्तों ने उनके जन्म की खुशी में उपवास रखकर मंदिरों व घरों पर पूजा की. इस पर्व को लेकर कई दिनों से ही लोगों में उत्साह था. बाजार से सजावटी सामान खरीदा जा रहा था. भगवान श्रीकृष्ण के चित्र, मूर्तियां खरीदी जा रही थी. छोटे बच्चों को नन्हें कान्हा की तरह सजाने का ड्रेस खरीदा जा रहा था. शनिवार की सुबह से ही भक्तों ने उपवास रखा. घरों व मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म संबंधी गीत व भजन बजाए गए. ग्राम अंबाटांड़ श्री श्री 1008 गोपाल लाल जी मंदिर में कान्हा के गूंजते भजन माहौल को भक्तिमय बना रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
