सड़क सुरक्षा प्रत्येक नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी : डीसी

जामताड़ा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 (01-30 जनवरी) के अवसर पर जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By UMESH KUMAR | January 1, 2026 7:04 PM

– राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारंभ, जागरुकता रथ को किया रवाना संवाददाता, जामताड़ा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 (01-30 जनवरी) के अवसर पर डीसी रवि आनंद, एसपी राज कुमार मेहता, एसी पूनम कच्छप, डीटीओ मुकेश कुमार ने समाहरणालय परिसर से गरुवार को जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही गुब्बारे को आकाश में उड़ाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया. डीसी ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से 01 से 31 जनवरी 2026 तक संपूर्ण राज्य में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 मनाया जा रहा है. थीम “सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” है. माह जनवरी-2026 को “ जीरो फैटेलिटी” के रूप में मनाने का लक्ष्य है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में शून्य मृत्यु का संकल्प साकार हो सके. डीसी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने सभी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का अनुपालन व नशे में वाहन न चलाने की अपील की. वहीं एसपी राज कुमार मेहता ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान विशेष प्रवर्तन, जागरुकता कार्यक्रम, विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चलाए जाएंगे, ताकि आमजन में सुरक्षित यातायात व्यवहार विकसित हो सके. डीटीओ मुकेश कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा को जन-आंदोलन का स्वरूप दिया जायेगा, जिससे “ जीरो फैटेलिटी मंथ जीरो फे ” के लक्ष्य की दिशा में समुचित प्रगति सुनिश्चित की जा सके. मौके पर डीएसओ कयूम अंसारी, एमवीआइ बरकत अंसारी, डीआरएसयूआइ मैनेजर तौसीफ जलीली, सड़क सुरक्षाकर्मी सतीश कुमार सिंह, माज आलम आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है