लतिका टुडू बनी जोड़बहिंगा की आंगनबाड़ी सेविका

कुंडहित. अमलादही पंचायत अंतर्गत जोड़बहिंगा आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर आमसभा हुई.

By JIYARAM MURMU | June 23, 2025 8:51 PM

कुंडहित. अमलादही पंचायत अंतर्गत जोड़बहिंगा आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर आमसभा हुई. अध्यक्षता बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ जमाले राजा ने की. प्रभारी सीडीपीओ ने उपस्थित ग्रामीणों को चयन प्रक्रिया के सरकारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी. सेविका पद के लिए एलिजाबेथ मुर्मू, कल्पना टुडू, लतिका टुडू, दुर्गा दासी सोरेन, पार्वती सोरेन और बिमोली सोरेन ने अपनी दावेदारी पेश की. समीक्षा के क्रम में उच्चतम शैक्षणिक अंक के आधार पर लतिका टुडू को सेविका पद के लिए चयन किया गया. चयन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. मौके पर मुखिया, शिक्षक सनाई माल पहाड़िया, एएनएम, पर्यवेक्षिका के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है