खैरा गांव में लंगूर को करंट लगने से मौत

बिंदापाथर. खैरा गांव में मंगलवार की सुबह एक लंगूर को करंट लग गया. इससे उसकी मौत हो गयी.

By JIYARAM MURMU | November 11, 2025 8:04 PM

बिंदापाथर. खैरा गांव में मंगलवार की सुबह एक लंगूर को करंट लग गया. इससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने मृत लंगूर को खैरा बजरंग चौक स्थित मंदिर के सामने दफना दिया. मुखिया लखीलाल मरांडी, मंदिर कमेटी के गौर चंद्र यादव, भरत चंद्र गोरांई, सुभाष यादव, राजकुमार यादव, परितोष यादव, नरेश यादव, मनोज यादव आदि ने बताया कि मंगलवार बजरंगबली का दिन होता है. इसलिए ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि मृत लंगूर को पूरे गांव का भ्रमण कर बजरंगबली मंदिर के पार दफनाकर उस जगह तुलसी मंदिर का निर्माण किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है