सेंट एंथोनी स्कूल में शहीदों के सम्मान में जले दीप
जामताड़ा. सेंट एंथोनी विद्यालय में शुक्रवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर “एक दीया शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
जामताड़ा. सेंट एंथोनी विद्यालय में शुक्रवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर “एक दीया शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विद्यार्थियों के बीच देश भक्ति, सृजनात्मकता की भावना जागृत करने के लिए कार्ड मेकिंग, दीया डेकोरेशन व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. विद्यालय परिसर में काली पूजा, भाई दूज तथा छठ पूजा का भी आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुत किया. प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गादास भंडारी ने कहा कि दीपावली पर्व हमें अंधकार से प्रकाश और अज्ञान से ज्ञान की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देती है. निदेशक डॉ. चंचल भंडारी ने कहा कि “एक दीया शहीदों के नाम” विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार करता है. मौके पर विजन-ई सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी, उप प्राचार्य लारेब खान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
