लेबर यूनियन रेलवे के निजीकरण का किया विरोध

मिहिजाम. चिरेका के श्रमिक संगठन ने शुक्रवार को रेलवे के निजीकरण के खिलाफ गेट मीटिंग की.

By JIYARAM MURMU | October 31, 2025 9:35 PM

मिहिजाम. चिरेका के श्रमिक संगठन ने शुक्रवार को रेलवे के निजीकरण के खिलाफ गेट मीटिंग की. अध्यक्षता लेबर यूनियन के अध्यक्ष आरएस चौहान ने की. कहा कि श्रमिकों का बडे पैमाने पर शोषण हो रहा है. इसे रोकना है. निजीकरण के खिलाफ बडे स्तर पर आंदोलन की आवश्यकता है. महासचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि भारतीय रेलवे में संकट राष्ट्रीय संसाधनों को कारपोरेट घरानों को सौंपने के कारण हुआ है. उन्होंने प्रकाश डाला कि रेलवे बोर्ड ने उत्पादन इकाईयों की भागीदारी के बगैर महासंघों को मान्यता दे दी है. यह उत्पादन इकाईयों के श्रमिकों के साथ विश्वासघात है. उन्होंने निजीकरण को रोकने, सभी रिक्तियों को पूरा करने, एनपीएस यूपीएस के समाप्त करने, संविदा श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. उपाध्यक्ष चिन्मय गुहा ने कहा कि भारतीय रेलवे में सीटू के नेतृत्व में एकजुट आंदोलन की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है