अपहृत युवक लौटा घर, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पारटोल गांव से दो दिन पूर्व अपहृत युवक इकराम अंसारी सोमवार को अपने घर आया.

By JIYARAM MURMU | November 3, 2025 8:58 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पारटोल गांव से दो दिन पूर्व अपहृत युवक इकराम अंसारी सोमवार को अपने घर आया. उसके परिवार वालों ने इसकी सूचना करमाटांड़ थाने को दी. थाना प्रभारी ने इकराम के घर पहुंच कर उससे पूछताछ की. इकराम को लेकर छायटांड़ मोड़ पहुंचे, जहां पुलिस ने हसीब अंसारी को हिरासत में लिया. पुलिस दोनों को साथ लेकर विभिन्न जगहों में छापेमारी कर रही है. वहीं इकराम के पिता इमरान अंसारी ने बताया कि दो दिन पूर्व उनके बेटा को हसीब अंसारी ने रात्रि 10:00 बजे फोन कर घर के बाहर बुलाया था. उसके बाद से पुत्र वापस घर नहीं आया. इधर-उधर खोजबीन करने के बाद जब वह नहीं मिला तो दूसरे दिन थाने में आवेदन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है