जिले में पेयजल किल्लत दूर करने के लिए चापाकल रखें दुरुस्त : डीसी

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों की बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | March 21, 2025 7:12 PM

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों की बैठक हुई. डीसी ने सभी तकनीकी विभागों को लक्ष्य के विरुद्ध अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये. अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के साथ-साथ कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने को कहा. वहीं विशेष प्रमंडल से संचालित कार्यों, पर्यटन, डीएमएफटी, अनाबद्ध योजना के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से कहा कि गर्मी के मौसम में जिले में पेयजल की किल्लत नहीं हो. इसके लिए सभी खराब पड़े चापाकलों को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. ग्रामीण कार्य विभाग को ग्राम सड़क योजना में प्रगति की जानकारी ली. इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं भवन प्रमंडल की ओर से जितने भी कार्य किए जा रहे हैं उसे क्वालिटी के साथ पूर्ण करने काे कहा. अनाबद्ध निधि के तहत कार्यान्वित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. विद्युत, एनआरईपी, सांसद-विधायक निधि के योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को कहा. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, ईई मुकेश कुमार बमबम, राहुल प्रियदर्शी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है