तमिलनाडु में करमाटांड़ के युवक की मौत

विद्यासागर. नावाडीह पंचायत अंतर्गत नयाटोला के राजाउद्दीन अंसारी उर्फ टीरा मियां के पुत्र हुसैन अंसारी की बीती रात तमिलनाडु के नमाकल शहर में सिग्नल का काम करने के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

By JIYARAM MURMU | November 5, 2025 8:14 PM

विद्यासागर. नावाडीह पंचायत अंतर्गत नयाटोला के राजाउद्दीन अंसारी उर्फ टीरा मियां के पुत्र हुसैन अंसारी की बीती रात तमिलनाडु के नमाकल शहर में सिग्नल का काम करने के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. बुधवार की अहले सुबह जब घर वालों को ये खबर मिली तो परिजनों में शोक का माहौल हो गया. हुसैन अंसारी दो पुत्र और दो पुत्री है. परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है. मृत शरीर को लाने के लिए घर वाले चिंतित हैं कि किस प्रकार से बेटा का शव घर लाया जाए. वहां से शव को लाने के लिए डेढ़ लाख रुपये खर्च आ रहा है. उनका परिवार इस योग्य नहीं है कि इतना रकम दे सके. इसलिए अभी तक शव को लाने में असमर्थ है. जिस कंपनी में युवक काम करता था उससे परिवार चल रहा था. परिजनों ने हुसैन अंसारी का शव घर लाने के लिए मदद की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है