झामुमो सिर्फ एक पार्टी ही नहीं, परिवार है : विस अध्यक्ष
नाला. प्रखंड के कोर्राबाद में झामुमो की ओर से वनभोज का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, नाला. प्रखंड के कोर्राबाद में झामुमो की ओर से वनभोज का आयोजन किया गया. इस वनभोज में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, सचिव वासुदेव हांसदा, केंद्रीय कमेटी के सदस्य प्रो कैलाश प्रसाद साव, सलीम जहांगीर शामिल हुए. झामुमो कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो का माला पहनाकर स्वागत किया. विस अध्यक्ष ने तमाम कार्यकर्ताओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. कहा, नववर्ष आपके लिए नया अवसर एवं सुख समृद्धि से भरा रहे यही कामना करता हूं. मौके पर ग्रामीणों ने छोटी मोटी समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा. विस अध्यक्ष ने त्वरित समाधान का आश्वासन दिया. गांव के नारु बाउरी की पत्नी तापसी बाउरी ने पैसा के अभाव में पति का इलाज बंद होने के कारण आर्थिक मदद की मांग की. विस अध्यक्ष ने अपने विधायक कोष से समुचित इलाज कराने का आश्वासन दिया. मौके पर विस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा सिर्फ एक पार्टी ही नहीं है वह एक परिवार की तरह हैं. पार्टी हमेशा अभिभावक, भाई मित्र बनकर आपके साथ हर सुख दुःख में खड़ा है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को मिलजुल कर रहने एवं पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कहा. मौके पर फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, जनार्दन भंडारी, संतोष मंडल, सफीक अंसारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
