जनसेवा पार्टी ने कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मिहिजाम. जनसेवा पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद का कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार से मिला.

By JIYARAM MURMU | August 25, 2025 10:21 PM

मिहिजाम. जनसेवा पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद का कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार से मुला. नगर क्षेत्र में किए गए कार्यों की जांच की मांग की. जनसेवा पार्टी के संयोजक राकेश लाल के नेतृत्व में उन्हें मांग पत्र सौंपा. ज्ञापन में नप कार्यालय में लचर व्यवस्था पर रोक लगाने, नगर में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मच्छर काटने की दवा का छिड़काव करने की मांग की. कहा कि दवा का छिड़काव वर्षों से बंद है. बताया कि नगर में लगाये गये वाटर एटीएम मशीन स्थापित करने से पूर्व इसका भुगतान आपूर्तिकर्ता को कर दिया गया था. राजबाड़ी में ठोस कचरा प्रबंधन के तहत कचरा निष्पादन के कार्य में लगी ठेका कंपनियों, लगी स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट, वाटर पंप, स्टील के डस्टबिन की नियमपूर्वक जांच करने की मांग की. मौके पर जनसेवा पार्टी के नगर अध्यक्ष पवन देवराय, छोटेलाल मंडल, चंद्रशेखर साह, राहुल सिंह, सूरज साह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है