किसानों को दी गयी फसल बीमा की जानकारी

नारायणपुर. प्रखंड के पबिया पंचायत अंतर्गत रानीडीह गांव में बुधवार को बीएओ परेश चंद्र दास के नेतृत्व में किसानों को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी गयी.

By JIYARAM MURMU | August 27, 2025 7:08 PM

नारायणपुर. प्रखंड के पबिया पंचायत अंतर्गत रानीडीह गांव में बुधवार को बीएओ परेश चंद्र दास के नेतृत्व में किसानों को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी गयी. बताया कि यह बीमा योजना काफी लाभकारी है. फसल बीमा के लिए किसी को भी केवल एक रुपये देना होता है. प्रज्ञा केंद्रों से ऑनलाइन फलस बीमा हो रहा है जो 31 अगस्त तक होगा. बीमा की प्रीमियम राशि सरकार देती है. किसी भी प्रकार से फसल के नष्ट होने पर बीमा करने वाली कंपनी क्षतिपूर्ति राशि देती है. मौके पर जनसेवक बादल दत्ता, ग्रामीण नारायण मंडल, नाजिर टुडू, सोहन मुर्मू, दिलीप सोरेन, प्रज्ञा केंद्र संचालक सुनील सिन्हा ग्रामीण समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है