छात्र-छात्राओं को दी गयी विभिन्न कानूनों की जानकारी

कुंडहित. बागडेहरी प्लस टू विद्यालय में डालसा की ओर से विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया.

By JIYARAM MURMU | July 23, 2025 8:35 PM

कुंडहित. बागडेहरी प्लस टू विद्यालय में डालसा की ओर से विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया. इस दौरान पीएलवी ननीगोपाल गोराई, गोराचांद सिंह, समीर कुमार मंडल, चंचल घोष, नदियां खां, किशोर सोरेन, गोपीनाथ घोष एवं सीमा घोष ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न कानून की जानकारी दी. उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया. शिविर में छात्रों को बताया गया कि वे टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल कर निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं. विशेष रूप से बालिकाओं को उनके अधिकार व उनसे संबंधित कानूनों की जानकारी दी गयी, ताकि वे सुरक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बन सकें. पीएलवी ने मौलिक अधिकार, शिक्षा का अधिकार, महिला अधिकार, सुरक्षा का अधिकार पर चर्चा की. साथ ही साइबर अपराध से बचाव, नशा मुक्ति एवं बाल विवाह जैसे सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध छात्रों को जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है