नारायणपुर में लोगों को बताया गया मतदान का महत्व

नारायणपुर में चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 9:36 PM

नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को सबनपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 10वीं कक्षा के बच्चों के बीच क्विज का आयोजन हुआ. इस दौरान क्षेत्र के मतदाताओं के बीच पंपलेट वितरित किया गया. विद्यार्थियों को वोट के महत्व तथा मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. विद्यार्थियों से यह भी अपील की जा रही है कि वे इन कार्यक्रमों में जो जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. उसे अपने तक सीमित न रखकर अपने अभिभावकों और आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी दें. वोट करने से लोकतंत्र मजबूत होता है. इसलिए हर मतदाताओं को मतदान कर भारत को और मजबूत बनाना चाहिए. दक्षिणीडीह गांव में स्वयं सहायता समूह की ओर से रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. लखनुडीह, कोरीडीह टू, टोंगोडीह समेत अन्य गांवों में एलइडी प्रचार वाहन से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर राघवेंद्र नारायण सिंह, बादल चंद्र दत्त, पानेश्वर मरांडी, रिलामाला मरांडी, पंपा मांझी ने मतदाताओं से कहा कि मतदान प्रतिशत में कमी नहीं आनी चाहिए, जिन्हें मतदान का अधिकार है उन्हें बूथ तक पहुंच कर अवश्य मतदान करना चाहिए. मतदान का अधिकार मौलिक अधिकार है. इसलिए इस अधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version