मुर्गाबनी में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में सामग्री जब्त

एसडीओ के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में लंबे समय से चल रहे अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है.

By JIYARAM MURMU | August 26, 2025 9:33 PM

संवाददाता, जामताड़ा. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मुर्गाबनी गांव में अवैध शराब तैयार कर रहे फैक्ट्री का भंडाफोड़ प्रशासन ने किया है. एसडीओ अनंत कुमार, उत्पाद अधीक्षक अशोक कुमार, जामताड़ा सीओ अविश्वर मुर्मू के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब निर्माण से जुड़ी सामग्री को ज़ब्त कर थाना को सुपुर्द किया गया है. जानकारी के अनुसार मुर्गाबनी में लंबे समय से अवैध शराब बनाने का खेल चल रहा था. अवैध शराब बनाकर बिहार सहित अन्य राज्यों में भेजा जा रहा था. जब्त सामग्री को जामताड़ा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि यह कार्रवाई डीसी रवि आनंद के निर्देश पर हुई है.

ये सामग्री हुईं जब्त :

सेंट्रेक्स 500 लीटर – 01 पीस, 5×50 लीटर खाली नीला गैलन – 5 पीस, 01×50 लीटर स्पिरिट भरा नीला रंग का गैलन, स्टील कंटेनर नल लगा हुआ – 2 पीस, स्टील बाल्टी – 2 पीस, स्टील मग – 2 पीस, खाली बोतल इंपीरियल ब्लू – 264 पीस (03 बोरा), आरएस लिखा खाली बोतल – 880 पीस, 180 एमएल – 04 बोतल, सिंथेटिक कलर – 01 प्लास्टिक बोतल, कार्टून- 200 पीस, सेलो टेप – 02 पीस, आरएस 03 बोतल 375 एमएल, आरएस 02 बोतल 180 एमएल, एलईडी लाइट – 01, खाली बोतल – 22 बोरा जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है