आदिवासी है तो कमरे में बैठाकर चाय पिलाओ, मौलाना है तो बाहर बताओ पर उबाल

जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी द्वारा मौलाना से दुर्व्यवहार किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

By UMESH KUMAR | January 9, 2026 9:17 PM

आक्रोश. मौलानाओं ने जामताड़ा में स्वास्थ्य मंत्री का किया पुतला दहन संवाददाता, जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी द्वारा मौलाना से दुर्व्यवहार किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी आक्रोश में शुक्रवार की शाम जामताड़ा के सुभाष चौक में मौलानाओं ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का पुतला दहन किया. पुतला दहन के दौरान आक्रोशित मौलानाओं ने नारेबाजी भी की. मौलाना मो नवाब ने बताया कि पिछले दिनों जामताड़ा स्थित आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा एक मौलाना के साथ अभद्र व्यवहार किया गया जो कदापि उचित नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि आदिवासी है तो कमरे के अंदर बैठाकर चाय पिलाओ मौलाना है तो बाहर बताओ. मुस्लिम समाज में मौलाना का हम सम्मान होता है, ऐसे में मौलाना के सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री माफी मांगें. भविष्य में किसी भी जाति के लोगों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करें, ऐसा सुझाव देते हैं. माफी नहीं मांगे जाने पर उग्र धरना प्रदर्शन कर विरोध किया जायेगा. अकबर अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा मौलवी साहब को किए गए अपमानित के विरुद्ध आज समाज के लोग सड़कों पर उतरे हैं. मौके पर मौलाना सलीम कोशर, मौलाना नवाब, मौलाना अजीमुद्दीन, मौलाना इमरान, मौलाना जमाल, मौलाना खुर्शीद, रिजवान शेख, सादिक अंसारी, जसीम अंसारी, असिदुल अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है